संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के नगरी में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां कन्या शाला की 19 छात्राएं एक साथ पॉजिटिव आई है। फ़िलहाल सभी की हालत सामान्य है। उनका इलाज शुरू किया जा चुका है।
बताया जा रहा है छात्राओं को सर्दी,खांसी की शिकायत होने पर सिविल अस्पताल नगरी में टेस्टिंग के लिये गये थे। जहां एंटीजन टेस्ट करने के बाद 19 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कन्या छात्रावास में अन्य छात्राओं का टेस्ट कर रही है।
इस मामले में नगरी बीएमओ डॉ.डीआर ठाकुर ने बताया की कन्या छात्रावास नगरी के छात्राएं सर्दी खांसी के शिकायत के बाद अस्पातल चेकअप के लिए आये थे। जहाँ कोरोना एंटीजन टेस्ट करने पर 19 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी की स्थिति सामान्य है। जिन्हें एहितियातन तौर पर अलग से रखा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्रावास पहुंचकर अन्य लोगों की टेस्टिंग कर रही है।