चंडीगढ़। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा निजी स्कूलों की तरफ से किताब और फंडों के नाम पर की जा रही लूट की शिकायतें दर्ज करवाने के लिए जारी ईमेल ऐड्रेस पर बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही हैं। ईमेल पर 1600 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनको जि़लावार गठित शिक्षामंत्री टास्क फोर्स को जांच के लिए भेजा गया है। टास्क फोर्स स्कूलों का दौरा करके तथ्यों की जांच करेगी और रिपोर्ट रेगुलेटरी अथॉरिटी को पेश करेगी। शिक्षा मंत्री ने कहाकि दिशा-निर्देशानुसार राज्य में शिक्षा के नाम पर लूट नहीं करने दी जाएगी। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षामंत्री ने बताया कि राज्य के 30 निजी स्कूलों को सरकारी हिदायतों की पालना न करने पर नोटिस जारी किए गए हैं। इन स्कूलों की तरफ से दी पंजाब रेगुलेशन आफ फीस ऑफ अनएडिड ऐजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस बिल-2016 और 2019 का उल्लंघन किया गया है। इन स्कूलों को 7 दिन में जवाब देने के लिए कहा गया है।
बैंस ने बताया कि जिन स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं. उनमें राम आश्रम स्कूल अमृतसर, बठिंडा जिले का गुरूकुल पब्लिक स्कूल, ईस्टवुड्ड इंटरनेशनल स्कूल डूमवाली, फतेहगढ़ साहिब जिले का पायन ग्रोव पब्लिक स्कूल बसी पठाना, फाजिल्का जिले के पिनाका सीनियर सैकंडरी स्कूल, फाजिल्का, सेंट कबीर गुरूकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल, अज़म्पशन कान्वेंट स्कूल, अबोहर, असपायर इंटरनेशनल स्कूल, गोबिन्दगढ़ फाजिल्का, एलआरएस डीएवी सीनियर सैकंडरी मॉडल स्कूल, अबोहर हैं।
इसी तरह गुरदासपुर जिले के गेलैक्सी स्टार पब्लिक स्कूल, होशियारपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, फलाही, लुधियाना जिले के सैकर्ड हार्ट पब्लिक स्कूल, उटालां, सप्रिंग डेल सीनियर सैकंडरी स्कूल, खन्ना खुर्द लुधियाना, राम लाल बासिन पब्लिक स्कूल, स्कूल, मानसा जिले में गुरु नानक देव अकैडमी झुनीर, जिन्दल इंटरनेशनल स्कूल, रामपुर मंडेर, इंग्लिश ग्रामर स्कूल, बाड़े, एन. आर. एम. होली हार्ट कान्वेंट स्कूल बुढलाडा, एन. आर. एम. होली हार्ट कान्वेंट स्कूल बोहा, बीएचएस सीनियर सेकंडरी स्कूल बरनाला, जि़ला मानसा, मदरज़ ड्रीम पब्लिक स्कूल, बुढलाडा, संगरूर जिले में आसरा इंटरनेशनल स्कूल, संत बाबा रणजीत सिंह पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, धुरी, संसकार वैली स्मार्ट स्कूल, भवानीगढ़, बिर्टिश कान्वेंट स्कूल, सुनाम और जि़ला साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के सकोनीज़ वल्र्ड स्कूल घटौर और रायत बाहरी इंटरनैशनल स्कूल, सहौड़ा को नोटिस जारी किया गया है।