रायपुर। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हाईकोर्ट से राहत मिलने बाद पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह अपनी पत्नी यास्मीन सिंह के साथ ईओडब्ल्यू में मंगलवार को पेश हुए। दोनों से करीब दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। उन्हें हर माह के 4 तारीख को पेश होना पड़ेगा। उन्हें अदालत के अनुमति के बिना दोनों को देश से बाहर जाने पर पाबंदी लगाई गई।
आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच का सामना कर रहे रमन सरकार के पूर्व नौकरशाह अमन सिंह को हाईकोर्ट से राहत मिली थी। अमन सिंह की ओर से दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका को मंजूर कर ली गई थी।
बता दें कि कि कोर्ट के आदेश के बाद अब अमन सिंह को अब ईओडब्ल्यू गिरफ्तार नहीं कर सकती। जस्टिस राकेश मोहन की बेंच ने पहले ही इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसले को रिजर्व कर लिया था और शुक्रवार को उन्होंने ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया।