रायपुर : आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना बनकर रह गया हैं। लोग रील्स वीडियो बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वहीं कभी-कभी रील्स बनाना हैं या अपने इंस्टाग्राम के बायो में गलत बात लिखना भारी पढ़ सकता हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से आया हैं। जहां पर कुछ युवक अतरंगी हेयर स्टाइल्स लुक रख कर आपराधिक किस्म का रील्स बनाये और खुद को डॉन, माफिया बताना चाह रहे थे। ये शौक इन्हें थाने ले गया वहां पुलिस ने इनकी हेकड़ी निकाली।
एक वीडियो पुलिस ने भी इनका बनाया है जिसमें ये बदमाश माफी मांगते, कान पकड़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो को रायपुर पुलिस ने भी मीम स्टाइल में बनाया है। वीडियो के पहले हिस्से में इन बदमाशों की शेखी दिखती है फिर दूसरे पार्ट में रुको जरा सब्र करो वाली फेमस लाइन के बाद यही बदमाश माफी मांगते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर कुछ बदमाश युवक वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। जिसमें वो डॉन,माफिया, किलर इन शब्दों को लिखकर वीडियो अपलोड करते हैं। अब रायपुर पुलिस ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए वीडियो अपलोड किया हैं। बदमाशों के अंदाज में वीडियो अपलोड करने वाले इन लड़कों ने फिर एक और वीडियो बनाकर माफी मांगी है। और कहते दिख रहे हैं कि, ऐसी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कोई भी न बनाएं। इन बदमाशों ने खुद को रायपुर का डॉन, किंग, फाइटर किंग, राजा माफिया, सीजी किंग रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैंगस्टर ब्वॉय जैसे अजीब नामों से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी थी। कभी घातक हथियार, चाकू, पिस्टलनुमा लाइटर और एयरगन लेकर रील्स अपलोड करते थे तो कभी गाली गलौज के भद्दे वीडियो।