05.04.23| कोरबा जिले में बुधवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले दादा-पोते की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सीतामणी चौक पर चक्काजाम कर दिया है। इसकी वजह से कोरबा-चांपा मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सीतामणी निवासी विष्णुदेव ताती (55 वर्ष) अपने 3 साल के पोते चिराग ताती को लेकर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान राम मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दादा-पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत परिजनों और डायल 112 को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल दादा-पोते को इलाज के लिए लेकर पहले ऐडा के एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहां उनकी गंभीर हालत को देखकर निजी अस्पताल ने उन्हें दूसरी जगह लेकर जाने को कह दिया। जिसके बाद परिजन और पुलिस दादा-पोते को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 3 साल के पोते चिराग को मृत घोषित कर दिया। दादा विष्णुदेव ताती को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन थोड़ी देर के बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया।