हृदेश केसरी@बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 23 24 वित्तीय वर्ष में लोडिंग का लक्ष्य 213 मिलियन टन मिला था, जिसमें रेल प्रशासन ने 214 मिलियन टन लक्ष्य से आगे का लोडिंग का कार्य किया है। वित्तीय वर्ष में 28 हजार करोड़ की राजस्व की प्राप्ति की है।
बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले भी रेलवे स्टेशन को विकास भारत के तहत स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन को एयरपोर्ट के तहत विकास कार्य होना है। यात्री सुविधा पर भी कार्य चल रहा है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लोडिंग के राजस्व में फिर से एक बार देश के रेलवे जोन में पहला स्थान मिला है ।