नितिन@रायगढ़। साइबर फ्रॉड के मामलों में रायगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है । एसएसपी सदानंद कुमार के कुशल दिशा- निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम के द्वारा फर्जी वेबसाइट पर डिटेल भरवाकर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सक्रिय सदस्यों को जामताड़ा (झारखंड) में दबिश देकर पकड़ा गया है।
आरोपियों का गिरोह जामताड़ा के झिलूवाटोला क्षेत्र से सक्रिय होकर सायबर ठगी का रैकेट चलाया जा रहा था। जहां से कस्टमर केयर के रूप में लोगों को कॉल किया करते थे। शातिर आरोपी हर 7-8 दिन में अपना ठिकाना बदलते थे। ये अलग-अलग मोबाइलों नंबरों के जरिए अपने कस्टमर को कॉल करते थे । आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि ये सभी प्रमुख बैंक जैसे- एचडीएफसी एसबीआई आईडीबीआई इत्यादि का डमी लॉगइन पेज/वेबसाइट बना कर रखे हुए हैं। ये अपने कस्टमर को कॉल कर उन्हें डराया करते थे कि उनका क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/एटीएम सस्पेंड होने वाला है उसे अपडेट करें । जैसे ही कस्टमर इनके झांसे में आता था और इन्हें कस्टमर के बैंक की जानकारी मिलती थी । ये कस्टमर को व्हाट्सअप या टेक्स्ट मैसेज के जरिये उसी बैंक का एक डमी लॉगिन पेज का एक फिसिंग लिंक मोबाइल पर सेंड करते और कस्टमर से ID/PASSWORD से पेज लॉगिन कराकर एक ऑनलाइन फार्म फिलअप कराते थे। कस्टमर फार्म फिलअप कर सबमिट करता तो कस्टमर के तमाम पर्सनल बैंक डिटेल इस फ्रॉड गैंग के पास होता और ये कस्टमर के बैंक अकाउंट में ID/PASSWORD से लॉगिन कर कस्टमर के सारे रुपए विभिन्न यूपीआई फोन पे, पेटीएम इत्यादि में रूपये ट्रांसफर कर निकाल लेते और आपस में बांट लेते थे ।
संबंधित मामले में पीड़ित वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (उम्र 39 वर्ष)निवासी विकास नगर कोतरारोड के द्वारा 7 जुलाई 2022 को थाना कोतवाली पुलिस को बताया गया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 5 जून को ₹50000-₹50000 के 3 ट्रांजैक्शन अज्ञात आरोपियों द्वारा किया गया है। उनके लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपी पर *अपराध क्रमांक 1024/2022 धारा 420 आईपीसी कायम* कर विवेचना में लिया था । विवेचना दरमियान पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से जुड़े आईसीआईसी बैंक शाखा रायगढ़ से जानकारी लिया गया । पीड़ित के बैंक खाते से पेटीएम के माध्यम से रुपए ट्रांसफर होने की जानकारी मिली । साइबर सेल और कोतवाली पुलिस के द्वारा जिन यूपीआई का उपयोग ठगी किया गया था जिसे जांच में रखा गया था। जिससे जुड़े कुछ सिम चालू मिलने पर लोकेशन ट्रेसकर संयुक्त टीम ने आरोपी राजेश मंडल, सुरेश मंडल, दुर्योधन मंडल और निसार अंसारी को जामताड़ा झारखंड से पकड़ा गया। कोतवाली पुलिस के द्वारा उन्हे रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।