नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। शुक्रवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,050 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो 203 दिनों में सबसे अधिक है। वहीं, कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 28,303 हो गए हैं। बता दें कि पिछले साल 16 सितंबर को 6,298 मामले दर्ज किए गए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, इस दौरान देश में कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई है। महाराष्ट्र से तीन, कर्नाटक और राजस्थान से दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब से एक-एक और केरल से एक मरीज की मौत हुई है। इस दौरान दैनिक सकारात्मकता दर 3.39 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.02 फीसदी दर्ज की गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर