रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना तेजी से प्रदेश में पैर पसारते जा रहा है। इसका ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के केस बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी की है।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 2153 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें प्रदेश में 81 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में आज 14 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में आज कोरोना पॉजेटिविटी रेट 3.76 है। छत्तीसगढ़ में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 442 हो गई है।
वहीं बात कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की करें तो रायपुर में 141, दुर्ग में 46, बिलासपुर में 47, धमतरी में 37, राजनांदगांव में 47, जांजगीर चांपा में 13, कोंडगांव में 30 और कांकेर में 15, बस्तर में 3, बलरामपुर में 1, सूरजपुर में 2, महासमुंद में 16, धमतरी में 37, बालोद में 6, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 13 एक्टिव केस मिले हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर