Aaj Ka Mausam, 10 April 2023: उत्तर भारत में अब गर्मी का टॉर्चर झेलने के लिया तैयार हो जाइये. देखा जाए तो तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. ज्यादातर राज्यों में पिछले कुछ दिनों से सूरज आग बरसा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में देश के राज्यों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कई राज्यों को लेकर अलर्ट व चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में आज भी खिली रहेगी धूप
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में अच्छी खिली हुई धूप देखने को मिल रही है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं अगर हम आज के तापमान की बात करें, तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम भारत के कई इलाकों में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. साथ दक्षिण भारत में भी मौसम की यह गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
Gradual rise in maximum temperature by 3-5°C over most parts of the country during next 3-5 days. pic.twitter.com/9imB1UQELY
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 9, 2023
IMD के मुताबिक, 09 और 10 अप्रैल, 2023 को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल में बहुत संभावना है. मौसम की यह स्थिति अगले 4 दिनों तक बनी रहेगी. मध्य भारत में छिटपुट गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश से मौसम खराब हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने केरल और तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस नीचे बना रहने की संभावना है. उत्तर प्रायद्वीपीय भारत, सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से अधिक है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्व के अधिकांश हिस्सों में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है.