Sports Desk: आखिरी ओवर में छक्कों की बौछार कर केकेआर के रिंकू सिंह स्टार बन गए हैं।इन्होंने 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर चमत्कारिक पारी खेली। कभी कोचिंग सेंटर में झाडू-पोछा लगाने पर मजबूर रिंकू रातोंरात सुपरस्टार बन चुके हैं।
उनकी तूफानी पारी के बाद फैंस उनसे जुड़ी हर एक बात जानने के लिए काफी बेताब हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि रिंकू सिंह को आईपीएल 2023 में एक मैच के लिए कितनी फीस मिल रही है।
दरअसल, रिंकू सिंह को साल 2018 में शाहरुख खान ने केकेआर टीम के लिए खेलने का मौका दिया था। तब से लेकर अभी तक रिंकू केकेआर के साथ जुड़े हुए है। उन्हें लगातार छह सीजन में केकेआर टीम ने रिटेन किया, हालांकि उन्हें आईपीएल 2023 ऑक्शन में कम कीमत मिली, लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिखाकर केकेआर के मालिक शाहरुख खान का भी दिल जीत लिया।
गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 48 रन बनाए और आखिरी ओवर में छक्कों की बरसात कर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि पूरे फैंस का दिल जीत लिया। बता दें कि आईपीएल 2023 में रिंकू को एक मैच खेलने के लिए लगभग 4.23 लाख रुपये मिलेंगे।
इसका मतलब कुल 14 मैच खेलने पर रिंकू को केकेआर से 55-56 लाख की राशि मिलेगी। इसके अलावा उन्हें उनके प्रदर्शन के अनुसार किसी-किसी मैच में 6 लाख रुपये भी मिल सकते है। इन रकम के अलावा रिंकू को बाकी खिलाड़ियों की तरह ही फाइव स्टार होटल, प्राइवेट जेट, खाने जैसे सुविधाएं भी मुफ्त में मिलेगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे। गुजरात टीम की तरफ से साई सुदर्शन और विजय शंकर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद 205 रन का पीछा करते हुए केकेआर टीम की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 रन, कप्तान नीतीश राणा ने 45 रन और अंत में रिंकू सिंह ने 48 रनों की आतिशी पारी खेलकर केकेआर को 3 विकेट से जीत केकेआर को दिला दी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर