टीआरपी डेस्क। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि उन्हें बुधवार की सुबह 10 बजे जांच में पेश होना है। चन्नी से विजिलेंस ब्यूरो की यह पहली पूछताछ होगी।
बता दें कि इससे पहले चन्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया जा चुका है। विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक, चन्नी की संपत्ति के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। जब वह ब्यूरो के सामने पेश होंगे, तो सारी संपत्तियों की एक सूची मांगी जाएगी और विस्तृत रिपोर्ट के साथ उसका मिलान किया जाएगा।
बता दें कि पिछले महीने जब विजिलेंस ब्यूरो को पता चला था कि चन्नी विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो 7 मार्च को उनके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसकी सूचना के मिलने के बाद चन्नी ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें कहा कि उन्होंने अमेरिका जाने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। वहीं पिछले साल 2022 विधानसभा चुनावों से पहले चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को ED ने 10 करोड़ रुपए के साथ गिरफ्तार किया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर