बठिंडा। पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए।
सेना के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मिलिट्री स्टेशन के अंदर सुबह लगभग चार बज कर 35 मिनट पर फायरिंग की घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है।
उन्होने बताया कि सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सारे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।