नई दिल्ली। कोरोना के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. कई राज्यों में केस तेजी से बढ़े हैं. बीते 24 घंटों की बात करें तो 10,093 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 23 लोगों की मौत हुई है. एहतियातन कई राज्यों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. लोगों से सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57,542 हो गई है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
आज कोरोना से 23 मौतों के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,114 हो गई है. कोरोना से पांच मौतें दिल्ली में हुईं, जबकि तीन-तीन छत्तीसगढ़ और राजस्थान में, दो-दो कर्नाटक और महाराष्ट्र में, एक-एक हरियाणा, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तराखंड में और चार मौतें केरल में हुई हैं. विभाग की ओर से यह आंकड़े सुबह 8 बजे जारी किए गए. डेली एक्टिव पॉजिटिविटी रेट 5.61 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.78 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
देश में अब तक कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,48,18,115) हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत है. वहीं महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 220.66 करोड़ लोगों को वैक्सीन के डोज लग चुके हैं.