रायपुर। बिरनपुर की घटना के बाद उपजे तनाव के बाद प्रदेश की राजनीति उबाल पर है। कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे को हेट स्पीच के मामले में कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। सोमवार को इसी के तहत भाजपा के सभी दिग्गज नेता सिविल लाइन थाने इस मामले में जवाब देने पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस शिकायत को झूठी शिकायत बताया है।
हीं छत्तीसगढ़ का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने और हेट स्पीच देने के मामले में भाजपा नेताओं ने भी सिविल लाइन थाने में कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ शिकायत की है। साथ ही शिकायत पर नोटिस जारी करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
बता दें इस बीच पूर्व मंत्री राजेश मूणत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गिड़गिड़ाते हुए एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं।