विशेष संवादाता
रायपुर। चिलचिलाती गर्मी में रेल यात्रियों के साथ साथ सिंहपुर हादसे में ब्लॉक हुई दोनों रेल लाइन को परिचालन के लिए सामान्य करने में दपूमरे का पुर अमला पिछले 27 घंटे से जूझ रहा है। बिलासपुर रेल जोन के चीफ PRO संतोष कुमार ने उम्मीद जताई है कि दो में से एक रेल लाइन आज देर रात तक क्लियर हो जाएगी। उन्होंने सम्भावना जताई है कि एक लाइन के शुरू होने से अप और फिर डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि हादसे के फ़ौरन बाद से ही रेस्क्यू टीम और रिलीफ ट्रेन से स्टाफ एक्शन मोड में था। हादसे के बाद रद्द ट्रेनों और प्रभावित यात्रियों के लिए भी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर, प्लेटफार्म में सुविधाओं के अलावा 1500 मुसाफिरों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाया है।
Singhpur Train Accident-हादसे के बाद से ब्लॉक दोनों रेल लाइन में एक होगी क्लियर pic.twitter.com/EaZXJbLf0B
— The Rural Press (@theruralpress) April 20, 2023
जानकारी के मुताबिक सिंहपुर रेलवे स्टेशन में जहां हादसा हुआ है वहां दोनों रेल लाइन में मालगाड़ी के डिब्बे बिखरे पड़े हैं। बताते हैब कि दोनों ही गुड्स ट्रेन लोड थीं और सारा माल पटरियों में फैला है जिसे उठाने के साथ ट्रेक क्लियर कर रेल पांतों की टेस्टिंग के बाद ही ट्रेन परिचालन किया जायेगा। मामले की जांच के लिए भी रेलवे जोन GM ने अफसरों को निर्देशित किया है। हादसे से रेलवे को जान, माल का नुकसान हुआ है जिसका आंकलन बाकि है।
बताते हैं 5 ट्रेनों को रेलवे ने गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ किया। दस यात्री ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। और 17 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। अब जो परिचालित हो रही हैं उनका समय भी हादसे की वजह से प्रभावित हुआ है।
इस रूट से के सभी स्टेशनों पर पब्लिक एनाउसमेंट सिस्टम से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है तथा यात्री सहायता केंद्र द्वारा यात्रियों को निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। वाणिज्य विभाग तथा रेल सुरक्षा बल के कार्मिक स्टेशनों में यात्रियों को किसी भी प्रकार के सुविधा के तत्पर हैं । मुसाफिरों और जानकारी चाहने वालों के लिए रेलवे द्वारा 8 हेल्पलाइन नंबर के अलावा एक एक सेंट्रलाइज हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है।
• बिलासपुर स्टेशन 9329933765, रेलवे फोन 65773,
• उसलापुर स्टेशन 9752093755
• सिंहपुर स्टेशन 9752092085,
• शहडोल स्टेशन 9755558341,
• अनुपपुर स्टेशन 9752094322,
• पेंड्रारोड स्टेशन 9752091870
• रायपुर स्टेशन 9179035004
• भाटापारा स्टेशन 9179035002
• इसके साथ ही एक सेंट्रलाइज हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है।
Singhpur Train Accident-हादसे के बाद से ब्लॉक दोनों रेल लाइन में एक होगी क्लियर pic.twitter.com/o7Um4xkuVE
— The Rural Press (@theruralpress) April 20, 2023