28.04.23| सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। यहां गंगालूर मार्ग पर जवानों ने 3 किलो आईईडी बम बरामद किया है। मौके पर बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। सड़क सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जिसे जवानों ने बरामद कर मौके पर निष्क्रिय कर बड़ी घटना को टाल दिया। दूसरी ओर नक्सलियों की इस हरकत के बाद पुलिस इलाके में अलर्ट हो गई है।
बता दें कि बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह गंगालूर मार्ग पर रेड्डी चौक से आगे किकलेर पहाड़ी के पास से 3 किलो का IED बरामद किया गया। इससे पहले भी नक्सलियों ने वाहन को आग के हवाले किया था। दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद से सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं। इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।