दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। बिरनपुर में सामुदायिक हिंसा में मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात करने भाजपा विधायक दल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में बिरनपुर पहुंचे।
परिजन से मुलाकात कर कानूनी कार्रवाई के बारे में जानकारी लिए और ढांढस बंधाया। मृतक के पिता ईश्वरी साहू भाजपा विधायक दल से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र की हत्या के संबंध ने 39 लोगों का नाम दिया गया है। जिसमे से अभी तक केवल 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं इसमें विवाद का मुख्य वजह बनने वाला कांग्रेसी नेता युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंजोर यदु की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा नहीं किया गया ।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा पूरे भारत में तुष्टीकरण की राजनीति का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं है। परिजनों से मिलकर उनकी बातों और पीड़ा को सुनकर आंख से आंसू आ गए कि किस तरह से यहां की बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है पूरे प्रकरण में निर्दोषों पर पुलिस चुन चुन कर कार्रवाई कर रहे हैं ।