Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Shadi ke baad na Share kare ye saman: शादी के बाद महिलाएँ रहें अपनी इन चीजों को लेकर सावधान, वरना बर्बाद हो जाएगी शादीशुदा लाइफ…

Shadi ke baad na Share kare ye saman: भारत की सभ्यता संस्कृति विश्व में अनूठा है। इसकी सदियों पुरानी परंपरायें आज भी मान्य है। खासकर शादीशुदा महिलाओं द्वारा मानी जानी वाली परंपराएँ । सुहागिने महिलाओँ को कई परंपराओँ को शादी के बाद पालन करना पड़ता है जो उसके सौभाग्य को बढ़ता है। इनहीं नियम परपराओं में सुहागिन महिलाओं को शादी के बाद कुछ चीजों को देने की मनाही है। शादी के बाद हर महिला के जीवन में कई बदलाव आते हैं। उन्हें कई नए रिश्ते भी मिलते हैं। उन रिश्तों को संभालने और सौभाग्य को बढ़ानें के लिए इन चीजों को शेयर करने से मना किया गया है।

शादी के बाद सुसराल बहू को अपनी सास, ननद भाभी या घर के अन्य सदस्यों के साथ अपनी कुछ चीजें शेयर करनी पड़ती है। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें किसी भी सुहागिन महिला को किसी शादीशुदा महिला के साथ शेयर ना करनें की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि उन चीजों को शेयर करनें से पति के साथ उसका रिश्ता खराब होता है। आज उन्ही चीजों के बारे में बतानें जा रहे हैं जो शादीशुदा महिलाओं को किसी से शेयर नहीं करना चाहिए।

सिंदूर को लेकर जानें ये बात

शादीशुदा महिलाओं के लिए सिंदूर लगाना बहुत ही जरुरी होता है, इसे सुहाग की निशानी मानते है। इसके बारे में कहा जाता है कि एक सुहागिन महिला को अपने सिंदूर की डिबिया को किसी अन्य महिला के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि जब भी सिंदूर लगायें तो अकेले में लगायें या सर पर दुपट्टा रखकर ही लगायें। ऐसा ना करनें पर पति-पत्नी के रिश्ते पर किसी की नजर लग सकती है।

काजल को भी न लें हल्के में

काजल महिलाओं के श्रृंगार के लिए बहुत ही जरुरी होता है। बिना काजल के किसी भी सुहागन का श्रृंगार अधुरा माना जाता है। ज्यादातर महिलाएँ अपने काजल को किसी और के साथ शेयर कर लेती हैं। ऐसा करनें वाली महिलाओं का उनके पति के साथ प्यार कम हो जाता है। इसलिए काजल भी शेयर ना करनें की सलाह दी जाती है।

मेहंदी भी कर सकता है प्यार कम

एक सुहागन को जब तक मेहन्दी ना लगायी जाए, कुछ ना कुछ कमी सी लगती है। कई महिलाएँ अपनी मेहन्दी भी दूसरी महिलाओं के साथ शेयर करती हैं। ऐसा माना जाता है कि अपनी मेहंदी किसी और को लगानें से पति का प्यार बंट जाता है और उनका आकर्षण आपके प्रति कम हो जाता है।

बिंदी भी चुरा सकता है किसी का दिल

बिंदी भी एक सुहागन महिला के श्रृंगार में चार चाँद लगाता है। अपने माथे की बिंदी उतारकर किसी अन्य महिला को लगाना अशुभ माना जाता है। इसलिए अपनी बिंदी भी किसी महिला के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।

चूड़ियाँ और पायल को न दे

चूड़ियाँ और पायल भी सुहागन महिला के श्रृंगार के लिए बहुत जरुरी होती हैं। इसके बारे में भी कहा जाता है कि यह किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।मतलब अपनी पहनी हुई चुड़ी और पायल न दें।

https://npg.news/health/shadi-ke-baad-na-share-kare-ye-shuhaag-ki-chize-kam-hoga-pati-ka-pyar-suhaag-par-bhi-lag-skti-h-nazar-married-women-should-not-share-these-things-1240802