छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के धारा 06 एवं 07 के तहत डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही
आरोपी से नगदी 15000/रू, एवं वन प्लस मोबाईल, 10 नग सट्टा पट्टी जप्त
नाम आरोपी- बलदीप सिंह उर्फ कैप्टन पिता स्व कुलबीर सिंह भाटिया उम्र 29 साल निवासी बुधवारीपारा थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव
राजनांदगांव . पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआ, सट्टा, पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया। जिस पर टीम द्वारा थाना डोंगरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत आई.पी.एल.किक्रेट मैच गुजरात विरूध्द कलकत्ता किक्रेट मैच पर ऑन लाईन जुआ खेलाने की सूचना पर दिनांक 29/04/2023 के शाम 05 बजे नया बस स्टैण्ड डोगरगढ़ सामने रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में आरोपी बलदीप सिंह उर्फ कैप्टन पिता स्व कुलबीर सिंह भाटिया उम्र 29 साल निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ को मोबाईल फोन CREX APP में ऑन लाईन आई.पी.एल. मैच गुजरात विरूध्द कलकत्ता किक्रेट मैच पर दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 01 नग वन प्लस मोबाईल, 10 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डाट पेन, नगदी रकम 15000/रू को जप्त किया गया। आरोपी के विरूध्द थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 235/2023 धारा 4 क जुआ एक्ट एवं छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 ,7 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 867 नवीन क्षत्रिय, प्र0आर0 214 महादेव साहू, आर. 171गजेन्द्र भारद्वाज, आर. 1487 राजेन्द्र साहू, आर. 560 प्रयांश, आर. 1414 चन्द्रकांत सोनी, की भूमिका सराहनीय रहा है।
The post राजनांदगांव: पुलिस की आई.पी.एल. क्रिकेट सटोरियो पर बडी कार्यवाही – 1 लाख की सट्टा पट्टी के साथ आरोपी भाटिया गिरफ्तार appeared first on .