दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतर। जिले के बेरला थाना के कंडरका चौकी अन्तर्गत ग्राम सिलघट का है। जहां बुजुर्ग दंपत्ती सुखीराम निषाद और श्यामाबाई अपने फॉर्म हाउस में खेती किसानी का कार्य करते थे। जिनका 20 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया था.सूचना पर बेरला पुलिस मर्ग कायम कर धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।
जहां विवेचना के दौरान बहुत से तथ्य सामने आए। संदेही आरोपी कन्हैया मरकाम उम्र 50साल सिलघट निवासी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जहाँ आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक सुखीराम ने आरोपी को ब्याज में पैसे दिए थे। जिसे वापस लेने मृतक आरोपी के ऊपर दबाव बना रहा था। जिससे परेशान होकर आरोपी ने सुखराम निषाद की गला घोटकर हत्या कर दिया। वही उसकी पत्नी श्यामबती के द्वारा घटना होते देखे जाने के कारण उसे भी आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में मृतक सुखीराम कही जिंदा ना हो जाए यह सोचकर उसके गले को चाकू से काट दिया था। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। जहां उसे जेल भेज गया है।