गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी में दो दिन पहले मिला तेंदुआ के शावक का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। वन कर्मियों की म्हणत का सुफल यह निकला कि शावक आखिरकार अपनी मां से मिल गया।
बीते 2 मई को तेंदुआ का शावक मिला था। जिसके बाद सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच शावक को अपने कब्जे में ले लिया था। वन विभाग के अधिकारियों ने मादा तेंदुआ के आसपास होने की उम्मीद जताई थी। इसलिए तेंदुए के शावक को ग्रामीणों से अलग रखकर वॉच किया जा रहा था। साथ ही शावक को मादा तेंदुए से मिलाने का प्रयास जारी था, क्योंकि शावक की तलाश में मादा तेंदुआ गांव की ओर रुख करते हैं। ऐसे में गांव वालों को भी अलर्ट किया गया था। इस बीच आज मादा तेंदुआ गांव आ कर शावक को ले गई। वन विभाग ने बताया कि जो शावक मिला है वह डेढ़ महीने का है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर