06.05.23| शहर के एक ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार देर शाम उठाईगिरी की घटना सामने आई है. सदर वार्ड मेन रोड स्थित देवेंद्र ज्वेलर्स में सोने की चेन पर अज्ञात युवक ने हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पंहुची. सीसीटीवी फुटेज के जरिए युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
ज्वेलर्स दुकान के संचालक ने बताया कि युवक सोने की चेन खरीदने के बहाने दुकान में काफी देर तक सोने की चेन देखता रहा. इस दौरान युवक ने सोने की चेन अपने गले में पहनकर भी देखा और अचानक युवक सोने की चेन के साथ फरार हो गया.