Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, भाला फेंक दूसरा गोल्ड मेडल, पीएम ने दी बधाई…

Neeraj Chopra : नईदिल्ली I ओलंपिक चैम्पियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2023 में शानदार जीत हासिल की। पहले चरण में नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर थ्रो कर करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नीरज चोपड़ा पहले स्थान पर रहे। वहीं, चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 88.63 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जबकि, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज के थ्रो का वीडियो शेयर करते हुए सीजन की शानदार शुरुआत पर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही चोपड़ा को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी शुभकामनाएं दीं। चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में 88.67 मीटर की दूरी नाप ली थी। दूसरे स्थान पर रहे चेक गणराज्य के याकूब वाडलेज ने 88.63 मीटर की दूरी नाप दूसरा स्थान पाया जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

  • पहला प्रयास – 88.67 m
  • दूसरा प्रयास – 86.04 m
  • तीसरा प्रयास – 85.47 m
  • चौथा प्रयास – फाउल
  • पांचवां प्रयास- 84.37 m
  • छठा प्रयास- 86.52 m 

दोहा डायमंड लीग की फाइनल स्टैंडिंग

  • 1. नीरज चोपड़ा (भारत) – 88.67 m
  • 2. जैकब वडलेज्च (चेक गणराज्य) – 88.63 m
  • 3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) – 85.88 m
  • 4. जूलियन वेबर (जर्मनी) – 82.62 m
  • 5. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा) – 81.67 m
  • 6. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) – 81.27 m
  • 7. रोड्रिक जी. डीन (जापान) – 79.44 m
  • 8. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए) – 74.13 m
https://npg.news/sports/neeraj-chopra-ne-phir-world-championship-me-racha-itihas-bhala-phenk-doosara-gold-medal-pm-ne-di-badhai-1241166