Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर, 8 लाख का इनामी माओवादी भी शामिल

सुकमा। जिले के थाना भेजी अंतर्गत जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। मुठभेड़ बाद जवानों ने दो नक्सलियों के शव को बरामद किया है।  मरने वाले नक्सलियों में गोलापल्ली LOS कमांडर मडकम एर्रा भी शामिल है। जिस पर 8 लाख रूपए का इनाम घोषित था। 

 जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना प्राप्त हुई  कि  गोलापल्ली LOS कमांडर मडकम एर्रा (एरिया कमेटी मेंबर एवं डीवीसीएम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित 8 लाख इनामी नक्सली) अन्य नक्सलियों के साथ दंतेशपुरम के जंगलों में  उपस्थित है, जिसके कई पुलिस अपराधों में वांछित होने के कारण तलाश हेतु सुकमा की DRG टीमें , Cobra 202 Batallion , CRPF 219  Batallion & अन्य सुरक्षा बलों के साथ अलग अलग स्थानों से दंतेशपुरम की ओर रवाना हुई थी l

सर्चिंग ऑपरेशन के  पश्चात वापसी के दौरान दिनांक  आज  सुबह लगभग 5:30  नक्सलियों द्वारा सुकमा पुलिस DRG पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया जिसपर DRG बलों ने जवाबी कार्रवाई की।घटनास्थल से 02 नक्सल मृत शव प्राप्त हुए हैं। जिसकी पहचान कार्यवाही  की जा रही है, प्राथमिक पहचान  मड़कम एर्रा, एलओएस कमांडर व  एलओएस सदस्य पोडियम भीमे (महिला)  के रूप में किया गया है। साथ ही घटनास्थल से  हथियार, भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन एवम नक्सल सामग्री बरामद हुई है, इलाके में गहन सर्चिंग जारी है बाद सुरक्षा बलों की वापसी के विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।

https://www.khabar36.com/encounter-between-security-forces-and-naxalites-7/