Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
53 दिन इस राशि में खलबली मचाएंगे मंगल, आज से होने जा रहा है उनका राशि परिवर्तन …

मंगल का राशि परिवर्तन कर्क राशि में 10 मई को होने जा रहा है. अगले 53 दिन तक मंगल इसी राशि में रहेंगे और भारी खलबली मचाएंगे. इसके साथ ही मंगल का शनि के साथ षडाष्टक योग बनेगा. साथ ही राहु, गुरु बुध और सूर्य मंगल से दसवें घर में होंगे. ऐसे में यह गोचर कई राशियों के जीवन में भारी उथल-पुथल मचाने वाला हो सकता है. इससे पहले मंगल बुध की राशि मिथुन में विराजमान थे. इसके बाद 01 जुलाई को मंगल सूर्य का स्वामित्व करने वाली राशि सिंह में प्रवेश करेंगे.

मंगल का गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. मंगल जीवन में परिश्रम और साहस प्रदान करते हैं. मंगल अग्नि तत्व का ग्रह है और इसे ऊर्जा, साहस और योद्धा का कारक माना जाता है. मंगल के गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. मंगल को क्रूर ग्रह भी माना जाता है. मंगल का यह गोचर कर्क राशि में दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर होगा होगा.

मंगल को अग्नि तत्व की राशि कहा गया है तो वहीं कर्क जल तत्व की राशि है. मंगल को वीरता, पराक्रम, साहस आदि का कारक माना गया है. ऐसे में मंगल का गोचर भी कई राशियों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है. जानते हैं कर्क राशि में मंगल के प्रवेश करते ही किन राशियों की चमक जाएगी किस्मत. ज्योतिष के अनुसार क्योंकि मंगल क्रिया का ग्रह है और कर्क भावनाओं और अंतर्ज्ञान से जुड़ा एक जल चिह्न है. इसलिए यह गोचर घर, परिवार और व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ इन क्षेत्रों में संघर्ष की संभावना दे सकता है. इस गोचर के दौरान जमीनी स्तर से जुड़े रहना और प्रभावी ढंग से संवाद करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि भ्रम पैदा हो सकता है.

कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर उनके सूर्य, चंद्रमा या उदय राशि के लिए अधिक तीव्र हो सकता हैं. चलिए जानते है कि कर्क राशि में मंगल गोचर 2023 सभी राशियों के जीवन पर कैसा प्रभाव डालेगा. मंगल का कर्क राशि में गोचर 10 मई 2023 को दोपहर 01:44 बजे होगा. मंगल ग्रह बुध की गृह राशि मिथुन से इस समय चंद्रमा की गृह राशि कर्क में प्रवेश करेगा, जहां यह 01 जुलाई 2023 को रात 01:52 तक रहेगा. इसके बाद यह सूर्य की गृह राशि सिंह में प्रवेश करेगा.

इसके अलावा, कर्क राशि घर और परिवार का प्रतीक है और मंगल के प्रभाव से, व्यक्ति अपने प्रियजनों की रक्षा करने की तीव्र इच्छा महसूस कर सकता है. यह वफादारी और सुरक्षा की भावना को भी बढ़ा सकता है. हालांकि, यह संघर्ष या गलतफहमी का कारण भी बन सकता है.

The post 53 दिन इस राशि में खलबली मचाएंगे मंगल, आज से होने जा रहा है उनका राशि परिवर्तन … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/mars-will-create-havoc-in-this-zodiac-for-53-days-its-zodiac-sign-is-going-to-change-from-today/