रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल आज दोपहर 12 बजे दसवीं, बारहवीं परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह लैपटॉप का बटन दबाकर नतीजे जारी करेंगे। इस मौके पर माशिमं के अधिकारी मौजूद रहेंगे। अफसरों ने npg.news को बताया रिजल्ट निकालने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
दोनों बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 6.65 लाख परीक्षार्थी शरीक हुए हैं। इनमें दसवीं में 3.27 लाख और बारहवीं में 3.28 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ के सबसे तेज और विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट npg.news पर आज रिजल्ट के पल पल के अपडेट मुहैया कराए जाएंगे।