रायपुर. छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने राजधानी के होटल कारोबारियों के यहां छापेमारी की है. इनमें गुरुचरण सिंह होरा और मंदीप सिंह चावला का नाम सामने आया है. वहीं, भिलाई में सीए सूरज कोठारी के यहां भी जांच चल रही है.
शनिवार को जब अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तब होरा का नाम आया था. होरा के होटल से ही ढेबर को पकड़ा गया था. ईडी ने ढेबर को 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले का सरगना बताया है. स्पेशल कोर्ट ने अनवर की पहले चार दिन, फिर पांच दिन की ईडी की रिमांड मंजूर की है. अनवर की गिरफ्तारी के बाद नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू गिरफ्तार किए जा चुके हैं.