रायपुर। पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित किए जिसमें एटमॉस्फियर अपार्टमेंट बिलासपुर में रहने वाली आकांक्षा पटेल ने 12 वां रेंक हासिल किया। प्रथम प्रयास में ही पीएससी क्रेक करने वाली आकांक्षा ने बिलासपुर के डीएवी स्कूल से 12वीं की शिक्षा गणित विषय के साथ ली। उच्च शिक्षा बी ई बीआईटी दुर्ग एवं एमटेक के लिए एम एन आई टी प्रयागराज से पूर्ण करने के बाद इनका कैंपस के माध्यम से सिलेक्शन बेंगलुरु में हुआ था। चूंकि राज्य प्रशासनिक सेवा में कार्य करने की ललक ने बेंगलोर के लाखों का पैकेज छोड़कर पीएससी की तैयारी में जुट गई एवं प्रथम प्रयास में ही पीएससी में 12 वां रेंक हासिल कर अधिकारी बनी। आकांक्षा के पिता डॉ रघुनंदन पटेल सहायक प्राध्यापक गणित के पद पर शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत में कार्यरत है एवं इनकी माता डां दमयंती पटेल गणित में पीएच डी है । इनका गांव मूल रूप से डभरा के पास जवाली है।