मनीष सरवैया@महासमुंद। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज महासमुंद जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से जमीन स्तर पर होने वाले सभी कामकाज प्रभावित हो गए है। पटवारी संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले चार साल से सरकार पटवारियों की मांगों पर लगातार अनदेखी कर रही है। जिस वजह से पटवारियों को आज अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है।
महासमुंद जिले में 216 पटवारी पदस्थ हैं। दो साल पहले अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारी हड़ताल पर बैठे थे। तब छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मांगी पूरी करने जा आश्वासन दिया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी मांगी सरकार ने पूरी नहीं की है।