कोरिया 16 मई 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के सम्बंध में आज कोरिया जिले के दौरे पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला कोरिया तथा जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने दोनों जिले में निर्वाचन के सम्बंध में आवश्यक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोशिमा, एसडीएम मनेद्रगढ़ श्री अभिषेक कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित कुमार, एसडीएम बैकुण्ठपुर श्रीमती अंकिता सोम तथा दोनों जिले के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सीईओ श्रीमती कंगाले ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जिले में कुल मतदान केंद्र, दुर्गम, पहुंचविहीन तथा संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी ली तथा सभी आवश्यक तैयारियां किए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकतानुसार भवन परिर्वतन, मतदान केंद्रों में बिजली, पेय जल, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोडने सहित अन्य काम निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप तय सीमा में करना, पोर्टल में डेटा अपलोड करना, इपिक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अधिकारियों द्वारा जिले में निर्वाचन के सम्बंध में की जा रही तैयारियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । बताया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने जिले में स्वीप अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं, नए वोटर्स तथा फ्यूचर वोटर्स को चिन्हांकित कर उन्हें मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य जारी है। श्रीमती कंगाले ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित कर छूटे नवीन मतदाताओं को जोड़ने कार्ययोजना बनाएं, ये ध्यान रहे की कोई भी नवीन मतदाता न छूटे।
मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, स्ट्रांगरूम, मतगणना कक्ष, ईवीएम वेयरहाउस का अवलोकन कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला प्रवास के दौरान श्रीमती कंगाले ने जिला कोरिया के मतदान केंद्रों तथा कलेक्टरेट परिसर में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों, मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतदान केंद्र क्रमांक 31 चेरवापारा में सम्बन्धित बीएलओ से कुल मतदाताओं की संख्या, महिला, पुरुष तथा दिव्यांगजनों की संख्या के सम्बंध में जानकारी ली।
मतदान केंद्र क्रमांक 108 रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधोसंरचना दुरूस्त करने तथा सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने कहा। उन्होंने कलेक्टरेट परिसर में ईवीएम वेयर हाउस का भी अवलोकन किया तथा सीसीटीवी कैमरे की जांच की।
The post मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली जिला कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की संयुक्त बैठक appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.