अजय शर्मा, भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को बूढ़ा और जासूस बताए जाने पर सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कैलाश विजयवर्गीय को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आपके इस बयान से बुजुर्गों का अपमान हुआ है ऐसी अशोभनीय टिप्पणी पर हम भी संस्कार भूल जाएंगे।
कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल: कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को बताया जासूस और कहा 75-75 साल के ‘बुढ़ऊ’
दरअसल, आज बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कैलाश विजयवर्गीय कहा था कि कांग्रेस के बारे में क्या कहूं.. कांग्रेस के दो जासूस बोलूं.. बुढऊ बोलूं.. क्या बोलूं, घूम रहे हैं.. 75-75 साल की उम्र है.. वो जब चलते हैं, खाली चाल ही देख लो आप.. कमलनाथ जी जब चलें तो उसका एक वीडियो निकाल लेना और शिवराज जी चलें तो उसका वीडियो निकाल लेना.. स्पीड से पता लग जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी कितनी तेज है।
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने खिला- कैलाश जी आज पार्टी के बड़े नेताओं के बीच अपने किस भाषा का इस्तेमाल किया। यह सिर्फ कमलनाथ जी की बात नहीं है। यह के समूचे बुजुर्ग वर्ग का अपमान है। आपकी पार्टी ने अपने वरिष्ठ बुजुर्ग नेताओं की क्या स्थिति कर रखी है। किसी से छुपा नहीं है। बीजेपी चाल-चरित्र-चेहरे और संस्कारों की बात करती है। संघ से आप संस्कारों की शिक्षा लेते हैं क्या यही शिक्षा लेते हैं क्या? आपके बेटे को भी आपने क्या संस्कार दिए हैं यह सब जानते हैं कैसे बैट बल्ला चलाता है वह, खबरदार जो आपने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आगे से ऐसी टिप्पणी की तो हम भी संस्कार भूल जाएंगे और ऐसी अशोभनीय टिप्पणी के लिए आप को करारा जवाब देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post कमलनाथ और दिग्गी पर अशोभनीय टिप्पणी: कैलाश विजयवर्गीय को कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने दी चेतावनी, कहा- खबरदार आगे से ऐसी टिप्पणी की तो हम भी भूल जाएंगे संस्कार appeared first on Lalluram.