शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के रहने वाले दिव्यांग कृष्णा पैकरा के पिता का साया सिर से उठाने जाने के बाद से आर्थिक स्थिति से जूझ रहे इस दिव्यांग ने अपने बहन की शादी के लिए मदद की गुहार कलेक्टर से लगाई है.
दरसअल जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम करजी के रहने वाले कृष्णा का परिवार आर्थिक स्थिति से काफी कमजोर है. जिसकी वजह से दिव्यांग कृष्णा की बहन की शादी में परेशानी आ रही थी. इधर कृष्णा ने जनदर्शन में सरगुजा कलेक्टर से गुहार लगाई. जिसके बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जनदर्शन में आए सभी अधिकारियों ने चंदा इकट्ठाकर 25, 000 से अधिक की राशि उपलब्ध कराने की बात कही गई है और जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा है कि शादी के लिए जल्द राशि की उपलब्ध होने के बाद घर पहुँचा दिया जायेगा. जिसके बाद कृष्णा ने खुशी जाहिर की।