Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरवर, कहा-समाज को उन्नत मार्ग में ले जाएं

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरवर, कहा-समाज को उन्नत मार्ग में ले जाएंराजनांदगांव। जिला सतनामी सेवा समिति खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बीते दिनों धूमधाम से मंगल भवन खैरागढ़ में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल बतौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। पूर्व विधायक जंघेल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के कंधों पर समाज को उन्नत मार्ग पर ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी हैं। मुझे विश्वास है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और समाज को उन्नन मार्ग में ले जाएंगे। समाज के लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री जगतगुरु रुद्रकुमार उपस्थित रहे। अध्यक्षता डोंगरगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ने की। विशेष अतिथि के रुप में खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, नगर पालिका खैरागढ़ अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, राजमहंत रसीददास बंजारे, अमरदास बंजारे, दिलीप धृतलहरे, उषा महेश रात्रे, आकाश सिंह, गैंदलाल कुर्रे, बहादुर कुर्रे, नगर पालिका परिषद् खैरागढ़ सभापति शत्रुहन धृतलहरे, पार्षद सभापति दिलीप लहरे, महंत कोसन कोसरे, पार्षद गंडई दिलीप ओगरे, पूर्व अध्यक्ष छुईखदान वेदराम भारती उपस्थित रहे। अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दी। वहीं उनका हौसला बढ़ाते हुए समाज के हित में बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

The post शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरवर, कहा-समाज को उन्नत मार्ग में ले जाएं appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=85377