माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को दसवी-बारहवी का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। इंदौर के मृदुल पाल ने दसवी कक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर इंदौर की प्राची रही। बारहवी में छिंदवाड़ा की मौली नेमा अव्वल रही। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंदौर के मृदुल पाल ने हाईस्कूल में प्रदेश भर में टॉप रहे। वहीं इंदौर की ही प्राची गड़वाल दूसरे नंबर पर रही। बारहवीं कक्षा में छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने टॉप किया। बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे दोपहर 12.30 बजे भोपाल विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किए। इस साल रिजल्ट 63.29% रहा जो की पिछले साल से 3.75% अधिक है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है।
मृदुल की स्कूल में मना जश्न
इंदौर में दसवीं के टॉपर मृदुल पाल के स्कूल में आज खुशी का माहौल है, तमाम स्टूडेंट्स पैरेंट्स और टीचर्स स्कूल में मृदुल की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए है, हालांकि मृदुल इस वक्त प्रदेश से बाहर लखनऊ में है, लेकिन इस मौके पर मृदुल के पेरेंट्स जो कि एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं, उन्होंने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।