हेमंत शर्मा,इंदौर। आज से सात दिवसीय इंदौर गौरव दिवस का आगाज हो चुका हैं। पहले दिन गांधी हाल परिसर में जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और एमआईसी सदस्य मौजूद रहे। महापौर भार्गव ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही जल संरक्षण के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया। बता दें कि 31 मई को मुख्य कार्यक्रम होगा।
तेज रफ्तार कार पलटी: हादसे में आरक्षक की मौत, चौकी प्रभारी की हालत गंभीर
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्य प्रदेश में प्रत्येक जिले का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इंदौर 31 मई को गौरव दिवस मनाता है। इस साल इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है, जहां सातों दिन अलग-अलग गतिविधियां की जाएगी। आज जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में कान्ह और सरस्वती नदी बहा करती थी, आज जिसका स्वरूप अब देखने को नहीं मिलता है। हम आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जाने वाले हैं। यह प्रश्न जरूर हमारे मन में होना चाहिए। इसलिए जल संरक्षण अभियान सभी लोगों तक पहुंचाएं।
तेज रफ्तार कार पलटी: हादसे में आरक्षक की मौत, चौकी प्रभारी की हालत गंभीर
महापौर ने बताया कि इस 7 दिवसीय महोत्सव में स्वच्छता महाअभियान, स्टार्टअप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद और करियर को लेकर आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने इंदौर के गौरव को बढ़ाने का काम किया है, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post 7 दिवसीय इंदौर गौरव दिवस का आगाज: आज जल संरक्षण पर हुआ कार्यक्रम, महापौर ने पानी बचाने की दिलाई शपथ appeared first on Lalluram.