रायपुर. माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस महेश नवमी का आयोजन माहेश्वरी सभा की ओर से किया जाएगा. इसके लिए माहेश्वरी सभा ने विभिन्न समितियों का गठन किया है. महेश नवमी के अवसर पर गत रविवार को रक्तदान शिविर में लगभग 100 यूनिट रक्तदान हुआ एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई.
सभा के अध्यक्ष संपत काबरा एवं सचिव कमल राठी ने बताया कि रविवार 28 मई को रात 8 बजे भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा उ.ह रोड दादाबाडी से गोपाल मंदिर सदर बाजार के लिए निकाली जाएगी. शोभायात्रा में रायपुर जिला के समाज के लोग पारंपरिक साफा में सम्मिलित होंगे. शोभायात्रा मे इस बार नागपुर का शिवसाम्राज्य ढोल ताशा बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र होगा.
उन्होंने बताया कि जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा. दूसरे दिन 29 मई सोमवार को सुबह महेश छात्रावास में महेश ध्वजारोहण एवं भगवान का अभिषेक होगा. दोपहर 11 बजे से शास्त्री चौक पर शरबत वितरण व आम भंडारा होगा. मेकाहारा के पास स्थित मंगल भवन में मरीजों को भोजन एवं फल वितरण किया जाएगा. मंगलवार 30 मई को शाम 7 बजे से माहेश्वरी भवन दुंडा में समापन समारोह में शिक्षा, खेल आदि के पुरस्कार दिए जाएंगे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश भट्टड होंगे. प्रदेश माहेश्वरी सभा की तरफ से जगदीश चांडक एवं राजकिशोर गांधी दुर्ग से विशेष रूप से उपस्थित होंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला समिति,माहेश्वरी युवा मंडल, माहेश्वरी युवा मंडल (महिला) संयुक्त रूप से जुटे हुए हैं. यह जानकारी माहेश्वरी सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी विष्णु सारडा ने दी.
The post महेश नवमी पर होगा तीन दिवसीय महोत्सव : माहेश्वरी सभा निकालेगी शोभायात्रा, नागपुर का बैंड होगा आकर्षण का केंद्र appeared first on Lalluram.