अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से दो दिवसीय दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज समेत राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग कॉउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। सीएम प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रदेश में किए जा रहे नवाचारों को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। एमपी सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में चर्चा करेंगे। केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा सीएम 28 मई की सुबह नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
नौ साल, नौ सवाल
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस 9 सवाल करेगी। राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल भोपाल में “नौ साल, नौ सवाल” के संबंध में पीसी करेंगे। AICC सेक्रेटरी कम्युनिकेशन वैभव वालिया इंदौर और अतुल लोंढे पाटिल जबलपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये केंद्र सरकार की विफलताओं को गिनाने की कोशिश करेगी।
सांसद शक्ति सिंह गोहिल भोपाल दौरे पर
राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल भोपाल दौरे पर आएंगे। गोहिल दोपहर 12.50 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता लेंगे। दोपहर 3 बजे से कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद रात 9 बजे भोपाल से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।
खंडवा जाएंगे दिग्विजय सिंह
पूर्व सीएम और राज्यसभआ सांसद दिग्विजय सिंह आज खंडवा जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां सुबह 11 बजे से बैठकों का सिलसिला शुरू होगा। कांग्रेस पार्टी के मंडलम सेक्टर की बैठक में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। दिग्गी अलग अलग विधानसभा वार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। किस विधानसभा में कांग्रेस की क्या है स्थिति इस पर भी चर्चा करेंगे।
छिंदवाड़ा दौरे पर कमलनाथ
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ छिदंवाड़ा दौरे पर रहेंगे। जहां वे कांग्रेस संगठन को मजबूत करने वाली बैठकों में शामिल होंगे। छिंदवाड़ा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कमलनाथ अलग अलग क्षेत्रों में दौरे कर संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।
इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद
राजधानी में मेंटेनेंस के चलते आज कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक के-सेक्टर, इसरो कॉलोनी, गीत बंगला, शंकर नगर, शिवनगर, कल्याण नगर, रचना नगर, गौतम नगर, एयरपोर्ट कॉलोनी, शांतिनगर, गोदीपुरा, अब्बास नगर, बेलेयर कॉलोनी, कर्बला, लेक स्प्रिंग, लालघाटी चौराहा एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई नहीं होगी। वहीं दोपहर 12 से 2 बजे तक पल्लवी नगर, ओपल रिजेंसी, फॉरच्यून ग्लोरी, विक्टोरिया पार्क एवं आसपास के क्षेत्र में मेंटेनेंस होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post MP Headlines: दिल्ली दौरे पर सीएम शिवराज, केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस करेगी पीसी, खंडवा जाएंगे दिग्विजय, कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा, आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल appeared first on Lalluram.