परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के तर्रा गांव के लोग आज अपनी बहुप्रतीक्षित सड़क बनाने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 130 सी पर जाम कर दिया। हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक एनएच 130 सी को जाम रखा। जिसके चलते आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
ग्रामीणों की एक सूत्रीय मांग है कि नेशनल हाईवे से उनके गांव पहुंच मार्ग को पक्की सड़क डामरीकरण किया जाए, चक्काजाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और सांसद के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए दरअसल ग्रामीणों का कहना है, कि वो अपनी सड़क निर्माण की मांग को लेकर बरसों से लगे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई। मगर अब तक किसी ने उनकी इस मांग पर गौर नहीं किया। यही वजह है कि ग्रामीण आज सुबह से ही नेशनल हाईवे में जुटने लगे थे और फिर हाईवे जाम कर दिया।
वहीं ग्रामीण कलेक्टर को मौके पर पहुंचने की बात पर अड़े थे, बाद में अपर कलेक्टर ने मौके में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद कर मामले को शांत कराया और पंचायत प्रस्ताव पास कराने की बात कही पंचायत प्रस्ताव पारित करने के एक महीने के भीतर काम प्रारंभ करने का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया है।