कोरिया 01 जून 2023/विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के मानस भवन में आज दिव्यांगजनों के नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने एवं नवीनीकरण हेतु शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने आवेदन लिया जा रहा है। शिविर में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो ने छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में दिव्यांजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये लगातार खण्डस्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आज कुल 203 दिव्यांगजनों का नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने एवं नवीनीकरण हेतु पंजीयन किया गया, इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगजनों का मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने आवेदन लिए गए।