हृदेश केसरी@बिलासपुर। 2 जून की रात मैग्नेटो मॉल के सामने युवा कांग्रेस के मस्तूरी ब्लाक के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश सिंह ठाकुर और ब्लॉक उपाध्यक्ष विश्वजीत अंनत के बीच में राजनीतिक मामले को लेकर मारपीट हुआ। ब्लॉक अध्यक्ष ने बेसबॉल के डंडे से उपाध्यक्ष विश्वजीत को मारा। विश्वजीत घायल होकर जमीन में गिर गए। विश्वजीत को अपोलो में भर्ती कराया गया है। विश्वजीत को सिर पर आठ टांके लगे हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मगर सतनामी समाज ने दोपहर से सिविल लाइन थाने को रात 9:00 बजे तक घेराव किया गया है। मगर सतनामी समाज के लोग मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ नारे लगा रहे हैं ।
इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। धर्मगुरु ने कहा कि दोषी के खिलाफ सही धारा नहीं लगाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के द्वारा ऐसा आरोप लगाया गया है, मगर इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी का कहना है की यह एक सामान्य मारपीट है और पार्टी के पदाधिकारी के बीच में हैं। इसमें राजनीति नहीं होना चाहिए। मामला काबू में है। पुलिस की तैयारी है ।
दंगा जैसा माहौल सिविल लाइन थाने में देखा जा सकता है। ठाकुर समाज इस मामले को लेकर शांत है, पुलिस के अधिकारी का कहना है की एमएलसी रिपोर्ट अभी तक हमको नहीं मिला है। अपोलो हॉस्पिटल की ओर से रिपोर्ट आना है। रिपोर्ट के आधार पर ही धारा जोड़ी जाएगी कानून के तहत कार्रवाई होगी।