मुंबई। हिंडनबर्ग के झटके के चलते अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव होने लगा लेकिन अब पिछले कुछ समय से इनमें स्थायी उतार-चढ़ाव है तो एक्सचेंज ने सर्किट में बदलाव का फैसला किया। हालांकि एक्सचेंज इसके बाद भी इन शेयरों की चाल पर नजर रखेंगे और इनमें आगे भी बदलाव हो सकता है। शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव को थामने के लिए एक्सचेंज एक लिमिट तय करते हैं और उस लिमिट को शेयर इंट्रा-डे में क्रॉस नहीं कर सकते हैं.
बीएसई ने अदाणी पावर को छोड़ बाकी तीनों शेयरों के सर्किट 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया है तो अदाणी पावर का सर्किट 5 फीसदी से सीधे 20 फीसदी पर कर दिया है। इसके चलते अदाणी पावर बीएसई पर इंट्रा-डे में 7 फीसदी उछलकर 281.70 रुपये पर पहुंच गया। फिलहाल यह 4.11 फीसदी की बढ़त के साथ 273.80 रुपये पर है।
बाकी तीन शेयरों की क्या है स्थिति
अदाणी पावर के अलावा जिन तीन शेयरों के सर्किट में बदलाव हुआ है, उनमें से सिर्फ एक आज रेड जोन में है। अदाणी ट्रांसमिशन की बात करें तो यह 3.54 फीसदी उछलकर 845 रुपये पर पहुंच गया और अदाणी विल्मर भी 2.87 फीसदी उछलकर 442 रुपये पर पहुंच गया। फिलहाल अदाणी ट्रांसमिशन 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ 831.85 रुपये और अदाणी विल्मर 1.19 फीसदी के उछाल के साथ 434.75 रुपये पर है। वहीं दूसरी तरफ अदाणी ग्रीन फिलहाल बीएसई पर 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 985.65 रुपये पर है लेकिन इंट्रा-डे में यह 1.47 फीसदी उछलकर 1007.45 रुपये पर पहुंच गया था।