भोपाल | संवाददाता: मध्य प्रदेश में हिंदूवादी संगठन बजरंग सेना का कांग्रेस पार्टी में विलय हो गया. बजरंग सेना का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी जनादेश को धोखा दे कर सत्ता में आई है और वह अपने रास्ते से भटक गई.
राज्य में बजरंग सेना का गठन 2013 में किया गया था. हिंदू धर्म की रक्षा के नाम पर गठित इस सेना का कामकाज छतरपुर से शुरु हो कर पूरे राज्य में फैल गया था.
मंगलवार को विलय को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी उपस्थित थे.
बजरंग सेना के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गदा व स्मृति चिन्ह भेंट किया और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए.
इस विलय की घोषणा करते हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी के करीबी बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश पटेरिया और समन्वयक रघुनंदन शर्मा ने कहा कि भाजपा भटक गई है. इस साल होने वाले चुनाव में बजरंग सेना, राज्य में भाजपा की हार सुनिश्चित करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस विलय का स्वागत करते हुए कहा कि इस विलय से भाजपा की हार में मदद मिलेगी.
कमलनाथ ने कहा कि चौहान ने अब तक 20,000 से अधिक घोषणाएं की हैं जो अभी तक लागू नहीं हुईं. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, चौहान को अब महिलाओं, युवाओं और कर्मचारियों की याद आ रही है.
The post मप्र: बजरंग सेना का कांग्रेस में विलय appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.