आज का पंचाग. दिनांक 09.06.2023. शुभ संवत 2080 शक संवत 1945. सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि (शाम में 04 बजकर 20 मिनट तक), शुक्रवार, घनिष्ठा नक्षत्र (शाम में 05 बजकर 09 मिनट तक) चंद्रमा मकर राशि में, राहुकाल दिन को 10 बजकर 22 मिनट से 12 बजकर 03 मिनट तक रहेगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि – लगातार आपको कोई चीट कर रहा है. अपने कार्य में गोपनीयता बरतें. रक्त विकार संभव. शुक्र से उपाय – दुर्गा कवच का जाप करें, मॉं महामाया के दर्शन करें, चावल, दूध, दही का दान करें.
वृषभ राशि – कुछ कार्य बीच में ही बंद हो सकता है. आपके यहां कुछ अनचाहे मेहमान आ सकते हैं. स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट संभव. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅं शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.
मिथुन राशि – कार्य में तेजी दिखाई देगी. सर्तकता ना बरतने पर चोटिल हो सकते हैं. आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए उपाय- ऊॅं गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें. इलायची खायें और खिलायें.
कर्क राशि – शेयर या लॉटरी में अचानक हानि की संभावना. प्रतिद्वंतिदयों से विवाद की संभावना. छुट्टियों का आनन्द लेंगे. राहु से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅं रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाईयों का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
सिंह राशि – नई कला सीखने की शुरूआत या नये योजना से कार्य करने से लाभ, नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा. असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅं कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.
कन्या राशि – कार्य में दोस्तों के आ जाने या भागीदारों से विवाद संभव, यकृत रोग से कष्ट. मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅं अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड़ दान करें.
तुला राशि – पारिवारिक विवाद. जिम्मेदारी में वृद्धि किंतु लाभ में कमी से तनाव, व्यसन से अपयश, राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅं रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काली चीजों का दान करें.
वृश्चिक राशि – मोबाईल में लगातार खराबी. वित्तीय तौर पर परेशानी का समय. उदर विकार,सूर्य के निम्न उपाय आजमायें- ऊॅं घृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अर्ध्य देकर दिन की शुरूआत करें. लाल पुष्प, गुड़, गेंहू का दान करें. आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें.
धनु राशि – आत्मविश्वास से कार्य में लाभ. घरेलू सुख में वृद्धि, फूड पॉइजनिंग, शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए – ‘‘ऊॅं शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक करें. काले वस्त्र का दान करें.
मकर राशि – विवाह से संबंधित बात के अधूरे रहने से तनाव, धार्मिक स्थल की यात्रा के योग. स्वास्थगत कष्ट. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅं अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड़ दान करें.
कुंभ राशि – अपयश की संभावना. प्रेमसंबंधों में प्रगाढ़ता. दोस्तो का साथ मिलेगा. चंद्रमा के निम्न उपाय करें – ऊॅं श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें, दूध, चावल, का दान करें.
मीन राशि – परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न, आकस्मिक हानि या चोरी. दोस्तों और परिचितों का साथ. गुरू के लिए निम्न उपाय करें- ऊॅं गुं गुरूवे नमः का जाप करें. कुल पुरोहित, ब्राह्मण को यथासंभव दान दें.
-पंडित प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.
The post Horoscope 09 June : इन राशि के जातकों को आज शेयर या लॉटरी में हो सकता है नुकसान, जानिए क्या है आज का राशिफल appeared first on Lalluram.