रामपुर. सपा नेता आजम खान से जुड़े 5 मुकदमों की आज रामपुर की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई होगी. अब्दुल्ला आज़म के 2 जन्म प्रमाणपत्र केस में सुनवाई होगी. मामले में आजम खान और अब्दुल्ला आज़म अभियुक्त हैं. उनकी पत्नी तंजीन फातिमा भी अभियुक्त हैं. कोर्ट में आज अब्दुल्ला के गवाहों की गवाही होगी. आज कोर्ट में आजम खान पेशी पर आएंगे. पत्नी और बेटा अब्दुल्ला आजम भी कोर्ट पहुंचेंगे.
कोर्ट में अब तक 14 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है. बचाव पक्ष ने आजम खान की बहन निखत अखलाक और बहनोई जमीर खान को गवाह के तौर पर पेश किया है. बचाव पक्ष की ओर से 28 गवाहों की सूची कोर्ट के सामने पेश की गई थी. कोर्ट में आजम खान के साले की शादी का एक वीडियो भी पेश किया गया था.
गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि अब्दुल्ला आजम ने दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया. अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में पिता आजम खान और मां तज़ीन फातिमा भी आरोपी हैं. जन्म तिथि का विवाद साल 2017 में शुरू हुआ था.
The post सपा नेता आजम खान से जुड़े 5 मुकदमों की सुनवाई आज, MP-MLA कोर्ट में होगी सुनवाई appeared first on Lalluram.