संदेश गुप्ता@धमतरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांधी मैदान धमतरी संध्या कालीन वृहद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जागरूक युवा मंच के इस कार्यक्रम में हमर धमतरी हरियर धमतरी के साथ साथ पूरे देश को स्वच्छ और सुंदर रखने का संदेश मंच से दिया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की स्तुति व माल्यार्पण के साथ शुरुआत हुई । मंच में मौजूद अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण के प्रति सजग व प्रकृति प्रेम की ओर ध्यानाकर्षित किया। जिसमे उन्होंने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कारक जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक को त्यागने की अपील मौजूद नागरिकों से की। वही धमतरी के युवा गायक ओके सिन्हा और उनके बैंड ग्रुप की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया मैना तहि मोर मैना, डेढी आंखी फड़के जैसे गीतों ने दर्शकों को गुनगुनाने में मजबूर कर दिया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के वरिष्ट कवि मीर अली मीर ने अपनी छत्तीसगढ़ी कविता “नंदा जाहि का रे नंदा जाहि” का गायन कर मौजूद लोगो को अपने पुराने रीति रिवाज, संस्कृति की ओर ले गए और विलुप्त हो रहे संसाधन व परंपराओं को फिर से जीवित करने की बात कही। मंच में मौजूद छत्तीसगढ़ी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अनिकृति चौहान ने धरती को अपने मां के समान स्थान देने की बात कही, पेड़ पौधों की हो रही अंधाधुन कटाई को उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की ओर प्रकाश डाला। साथ ही बिंदास बहुरानी के नाम से प्रसिद्ध जिले की कवयित्री व अभिनेत्री वंदना साहू ने मंच से हसदेव जंगल की हो रही कटाई को लोगो बीच कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया और लोगो को पर्यावरण के प्रति उदार भाव से जुड़ने संदेश दिया। वही रात्रि में लोककला मंच लहर गंगा बालोद की प्रस्तुति ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया, शुरूआत में हमर छत्तीसगढ गीत के माध्यम से लोगों को छत्तीसगढ़ में पूरे वर्ष में मनाए जाने वाले अलग अलग त्योहारों के बारे में विशेष प्रस्तुति दी। साथ ही करमा, ददरिया व आदिवासी नृत्य ने जमकर तालियां बटोरी, रात भर लोग झूमते नजर आए।
वही आयोजक जागरूक युवा मंच के कोमल संभाकर, प्रवीण साहू ,बबलू यादव,लक्षमन साहू पहलवान,प्रतीक सोनी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के माध्यम से जन समुदाय तक पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की बात को पहुंचाना था, बढ़ते प्रदूषण बीच लोगो को जागरूक करने का पहल युवा मंच ने किया है। उन्होंने आगे कहा कि जैसे छत्तीसगढ़ महतारी ने हरे का वस्त्र धारण की हुई है वैसे की पूरे छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश को हरा भरा व स्वच्छ रखने का जिम्मा देश के हर नागरिक का है, सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपना योगदान प्रकृति को ओर देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि आकाश साहू मनबईहा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतीक सोनी, संजू यादव,आर्यन सोनी, रत्नम सोनी,भेष साहू,अतुल भारती, आकाश नाग,आशुतोष खरे, नानकु महाराज, गजेंद्र साहू,लिकेश साहू,देव कुर्रे,राहुल पण्डित,पीयूष गजेंद्र………… आदि युवाओं का विशेष योगदान रहा।