रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में टॉपरों की सूची में जगह बनाने वाले 78 विद्यार्थी 10 जून को सुबह 7 बजे से राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर से जॉयराइड कराई जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जून को सुबह 11.30 बजे स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान करेंगे. योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 88 छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा. सम्मान समारोह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतिभा सम्मान समारोह में टॉपरों की सूची में शामिल प्रत्येक छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र देंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सिल्वर मेडल भी देंगे.
बता दें कि, माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 48 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने टॉपरों की सूची में स्थान प्राप्त किया है. मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विशेष पिछड़ी जनजाति के 5-5 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे. संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि होंगे. विधायक रामपुकार सिंह, धनेन्द्र साहू, अनिता शर्मा, देवेन्द्र यादव और राजमन बेंजाम समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
इतना ही नहीं 2022 में टॉपरों की सूची में स्थान प्राप्त 125 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादे के अनुरूप हेलीकॉप्टर में जॉय राइडिंग कराई गई थी. शनिवार 10 जून को वर्ष 2023 की प्रावीण्य सूची में शामिल मेधावी विद्यार्थी सुबह 7 बजे से हेलीकॉप्टर से जॉय राइडिंग करेंगे.
The post CG में उड़ेगा छात्रों का उड़नखटोलाः10वीं-12वीं के टॉपरों को CM बघेल कराएंगे हेलीकॉप्टर राइड, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि देकर करेंगे सम्मानित… appeared first on Lalluram.