शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में संभागीय बैठक की जिम्मेदारी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित अन्य मंत्रियों की जवाबदेही के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा रही है. इसी कड़ी में खाद्य मंत्री जिले के अधिकारियों के साथ हेलीपैड का दौरा किया.
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 13 जून को कांग्रेस की सभागीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे. जिसमें संभाग के सेक्टर, जोन, सहित ब्लॉक व जिले के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर कहा कि जिस तरह से किसान बरसात से पहले खेती के लिए खेत को तैयार करता है. उसी तरह से कांग्रेस संगठन भी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए प्रदेशभर में संभाग की बैठक आयोजित कर रही है. जिससे कि हम 2023 विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम के साथ सरकार बना सकें।