भोपाल : बुधवार, जून 14, 2023 : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मध्यप्रदेश के नाम जनसेवा की एक और उपलब्धि जुड़ गयी है। मध्यप्रदेश का निवाड़ी ज़िला प्रदेश का दूसरा हर-घर जल ज़िला बन गया है।
ज़िले के सभी 253 ग्राम के शत प्रतिशत 55 हज़ार 645 घर में नल से जल पहुँचाया जा चुका है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से बधाई देते हुए कहा है कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से बुरहानपुर के बाद अब निवाड़ी जिले को भी शत-प्रतिशत हर घर नल से शुद्ध पेय जल पहुँचाने के संकल्प की सिद्धि हुई है।” मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिले के सभी नागरिकों और लोक सेवकों को बधाई दी है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने समस्त प्रदेशवासियों एवं निवाड़ी जिले की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन का काम पूरे प्रदेश में तेज़ी से चल रहा है, जल्द ही हम अपने लक्ष्य तक पहुँचेंगे और हर घर पानी पहुँचाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर ज़िले को प्रदेश के साथ देश के पहले हर घर जल ज़िला होने का गौरव प्राप्त है। प्रदेश में अब तक 50 प्रतिशत से अधिक 60 लाख 7 हज़ार से अधिक घरों में नल से जल पहुँचाया जा चुका है। साथ ही जल की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। निवाड़ी ज़िले में तीन समूह नल-जल योजनाओं से सभी ग्रामीण घरों में नल जल की व्यवस्था की गयी है। निवाड़ी समूह नल-जल योजना से 30 ग्राम, निवाड़ी-पृथ्वीपुर-1 समूह नल-जल योजना से 143 ग्राम और निवाड़ी-पृथ्वीपुर-2 समूह नल-जल योजना से 80 ग्राम के शत-प्रतिशत घरों में नल से जल सुविधा प्रदाय की गयी है।