Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भैंस चोरी करना पड़ा महंगा, इन्दागॉव पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार, छह आरोपी अभी भी फरार

रवि तिवारी@देवभोग। इन्दागॉव पुलिस ने भैस चोरी  के आरोप में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है..मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379,34,411 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जाँच प्रकरण में ले लिया है.वहीं मामले में जहाँ 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अभी भी छह आरोपी फरार है, पुलिस लगातार उनकी पतासाजी कर रही है..

इंदागॉव थाने से मिली जानकारी के मुताबिक इंदागॉव के मेटपारा निवासी घोटराम दंता(60) ने थाने में शिकायत दर्ज़ करवाया कि उसकी 20 भैसे जंगल में चरने गई थी.. इस दौरान देर शाम तक उसकी सभी भैसे वापस घर नहीं लौटी.. घोटराम परेशान हो गया.. उसने भैसो के विषय में खोज खबर लेना शुरू किया.. ज़ब उसे किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली.. तो उसने थाने का शरण लिया.. पुलिस ने आवेदन के आधार पर जाँच शुरू किया.. जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि बुढ़गेलटप्पा का रहने वाला नेपाल यादव भैस को चरने के दौरान लेकर चला गया.. पुलिस ने फिर जाँच आगे बढ़ाकर तफ़्तीश शुरू किया. 

इस दौरान पुलिस को पता चला कि भैस को कुछ लोग गुरजीभाठा लेकर चले गए है.. पुलिस ने वहां पहुँचकर पूछताछ किया.. तो पता चला कि भैसो को ओड़िसा के एक बाजार पोरिया बाजार में बेचने के लिए ले जाया गया है.. पुलिस ने वहां दबीश देकर राजेश यादव निवासी भालूडोंगरी(40), रवि यादव(35) और दुर्जन पुजारी(23) निवासी डुमरपदर थाना-झरीगॉव को गिरफ्तार किया. उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्हें भैसो को लाने के लिए कुछ मजदूरी मिलता था.. मजदूरी के एवज में वे भैसो को लेकर आये थे.. वहीं आरोपी के निशानदेही के आधार पर पुलिस ने अन्य 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज़ कर पतासाजी शुरू कर दिया है… वहीं पुलिस ने 11 भैसो को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपियों ने 9 भैसो को बेचने की बात पुलिस को कही है.

https://www.khabar36.com/stealing-buffalo-was-expensive/